भारत में बीएस-6 मॉडल वाली कार A6 की आठवीं जेनरेशन लॉन्च की

बेंगलुरू. जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी पहली बीएस-6 नॉर्म्स वाली ए-6 की आठवीं जेनरेशन सेडान कार बेंगलुरू में लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 54.2 लाख रुपए एक्स-शो है। यह 6.8 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन वाली नई ऑडी ए-6 सेडान कार 245 एचपी पावर और 370 एनएम टार्क प्रोड्यूस करती है। इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं।




ऑडी A6 की खूबियां


 

 



 


ऑडी A6 में 2.0 लीटर का BS-6, TFSI इंजन लगा है जो 180kW की पावर और 142 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को 7 स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये एक लीटर फ्यूल में 14.11 किलोमीटर की माइलेज देगी।





 


न्यू जनरेशन ऑडी A6 के बाहरी लुक्स में नयापन देखने को मिलेगा। इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स, एलईडी टेललाइट्स, नई हेडलाइट्स, क्रॉम पैकेज और इंटीग्रेटिड बूट लिड स्पॉयलर जैसे फीचर्स दिए हैं।





 


कार का डैशबोर्ड एकदम नया है। इसमें सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।